स्वच्छता पखवाड़ा अभियान,जबलपुर रेल मंडल ने निकाली जागरूकता रैली
अधिकारियों ने झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर रेल मंडल द्वारा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को डीआरएम ऑफिस से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बैनर पोस्टर के माध्यम से आम लोगों को अपने आसपास स्वच्छता रखने का संदेश दिया गया इसके बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने रेलवे परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जबलपुर मंडल ने करीब 700 800 ऐसे स्थान चयनित किए हैं जहां पर इंटेंसिव सफाई करने की जरूरत है और उनको आईडेंटिफाई करके हम लोग पूरी जबलपुर मंडल में हम लोग स्वच्छ स्टेशन स्वच्छ रेलवे प्रेमिसेस के कांसेप्ट को इंप्लीमेंट करना चाह रहे हैं ताकि यह स्वच्छ भारत में हमारा योगदान हो सके और भी अभियान हम लोग कर रहे हैं स्कूल कॉलेज में बच्चों को उसमें इंवॉल्वड कर रहे हैं ताकि इसमें जन भागीदारी भी कर सके।







