जबलपुर

धन्यवाद महापौर साहब…आपने हमें स्वीमिंग पूल दिया है…तंज कसते हुए रहवासियों द्वारा फेसबुक पर की जा रही पोस्टें.There is water on the roads, it seems like there has been a flood…

Untitled 14 copy 5

सड़कों पर भरे पानी में फंस रहे वाहन, मासूम बच्चे गीले होते हुए स्कूल जाने मजबूर

Untitled 3 copy 7
सड़कों पर पानी ही पानी, ऐसा लग रहा बाढ़ आ गई हो…

यशभारत के कैमरे में कैद हैरान कर देने वाली तस्वीरें

Untitled 6 copy 7

महाराणा प्रताप वार्ड स्थित धन्वन्तरी नगर ,डी सेक्टर भूकम्प कॉलोनी ,परसवाड़ा ,लालबिल्डिंग, नवनिवेश कॉलोनी के हाल बदहाल

 

 

पार्षद ने हाउसिंग बोर्ड और बिल्डर को बताया जलप्लावन का दोषी

 

जबलपुर,यशभारत। दो-तीन से शहर में हो रही जबर्दस्त बारिश ने क्षेत्रीय रहवासियों के दिन का चैन छीन लिया है। आलम ये है कि सड़कों पर चारों तरफ पानी भरा हुआ है सड़कों का नजारा देख ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो महाराणा प्रताप वार्ड स्थित धन्वन्तरी नगर ,डी सेक्टर भूकम्प कॉलोनी ,परसवाड़ा ,लालबिल्डिंग, नवनिवेश कॉलोनी में बाढ़ आ गई हो। यशभारत की टीम ने मौके का जायजा लिया तो जो तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं वो हैरान कर देने वाली रहीं। क्योंकि सड़कों पर चारों तरफ पानी भरा हुआ था। इस दौरान दो मासूम बच्चों को गीले होते हुए एक मां अपने घर ले जाते और पानी में फंसे ई रिक्शा को देखा गया। उधर दूसरी तरफ क्षेत्रीय रहवासी शैलेंद्र सोनू बड़गैयां सहित अन्य लोग सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में सड़कों पर भरे पानी को लेकर फोटो डालकर तंज कसने वाली पोस्ट लिख रहे हैं कि धन्यवाद महापौर जी, आपने हम लोगों को बारिश में स्वीमिंग पूल दिया है।

Untitled 8 copy 5

क्षेत्रीय रहवासियों ने यशभारत से कहा कि पानी की सही ढंग से निकासी नहीं होने के कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद जीतू कटारे ने यशभारत से कहा कि धनवंतरी नगर, परसवाड़ा सहित आसपास के इलाकों में जलप्लावन की समस्या वर्षों से चली आ रही है जिसका मुख्य कारण
हाउसिंग बोर्ड सोसायटी की जो नई प्लाटिंग हुई है उनके बिल्डर हैं। इस दौरान नई प्लाटिंग तो होते चली गई भूखंड बिकते गए लेकिन जमीन से लेवल उठाने की जेहमत न ही हाउसिंग बोर्ड सोसायटी ने ली और ना ही नए बिल्डरों ने ली जिसका खामियाजा आज आम जन मानस को उठाना पड़ रहा है। पार्षद की माने तो इस बड़ी लापरवाही का दंश नगर निगम प्रशासन भी भोग रहा है।

Untitled 7 copy 6

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel