सीमावर्ती इलाकों में सख्ती, SMS स्टेडियम को ‘उड़ाने’ की धमकी,जोधपुर-बीकानेर एयरपोर्ट चालू

सीमावर्ती इलाकों में सख्ती, SMS स्टेडियम को ‘उड़ाने’ की धमकी,जोधपुर-बीकानेर एयरपोर्ट चालू
जयपुर/बीकानेर/श्रीगंगानगर/बाड़मेर: राजस्थान इस वक्त सुरक्षा के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील दौर से गुजर रहा है। एक तरफ जहां पाकिस्तान से सटी सीमा पर सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है और आवाजाही पर पाबंदियां लगाई गई हैं, वहीं राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन घटनाओं के बीच, जोधपुर, किशनगढ़ और बीकानेर एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से ऑपरेशनल कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीगंगानगर और उसके चार उपखंडों के बॉर्डर से सटे तीन किलोमीटर के एरिया में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, इस प्रतिबंधित क्षेत्र में टॉर्च या गाड़ियों की हेडलाइट जलाने पर भी पाबंदी है। इसी तरह, जैसलमेर के रामगढ़ से तनोट बॉर्डर जाने वाले रास्ते पर भी दोपहर 3 बजे के बाद गैर-स्थानीय लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इन इलाकों में बैरिकेड लगाकर चेकिंग बढ़ा दी है, केवल स्थानीय लोगों को आवाजाही की छूट है।
राजधानी जयपुर में सवाई मान सिंह स्टेडियम को सोमवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। खेल परिषद के ऑफिशियल ईमेल पर भेजे गए एक मेल में यह धमकी दी गई है। धमकी मिलने के तुरंत बाद स्टेडियम से खिलाड़ियों को बाहर निकाला गया और सुरक्षा बढ़ा दी गई।
इस बीच, जोधपुर, किशनगढ़ (अजमेर) और बीकानेर एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से चालू कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस संबंधित एयरलाइंस कंपनियों से ज़रूर चेक कर लें। बीकानेर एयरपोर्ट से आज कोई उड़ान नहीं है, लेकिन कल (मंगलवार) से यहां से सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
रविवार रात सीमावर्ती जिलों (बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर) में ब्लैकआउट किया गया था। सोमवार सुबह इन इलाकों की सड़कों पर सामान्य चहल-पहल देखने को मिली, लेकिन एहतियाती तौर पर आज जोधपुर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर सहित बॉर्डर के जिलों में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग बंद रखे गए हैं। जोधपुर में तो परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां पूरे राज्य में अलर्ट मोड पर हैं और स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।