एलायंस एयर की फिर बड़ी लापरवाही: बिना व्यवस्था रद्द कर दी बिलासपुर-जबलपुर फ्लाइट, यात्री हुए परेशान

जबलपुर यश भारत।बिलासपुर से जबलपुर के लिए एक बजे उड़ान भरने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट कैंसिल हो गई है। तकनीकी खराबी आने से विमान रद्द कर दिया गया है। इस वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।एलायंस एयर की फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिलासपुर से जबलपुर के लिए उड़ान भरने वाली एलायंस एयर की फ्लाइट कैंसिल हो गई है। तकनीकि खराबी आने से इसे रद्द कर दिया गया है। यात्री घटों परेशान होते रहे, लेकिन एलायंस एयर ने यात्रियों के लिये कोई प्रबंध नहीं किया। इतना ही नहीं कोई वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की। भीषण उमस गर्मी से लोग एयरपोर्ट पर परेशान होते दिखे। इससे पहले भी प्रबंधन के रवैये से जबलपुर,बिलासपुर के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है।
पहले भी बंद कर दी थी बुकिंग-इससे पहले भी एलांयस एयर ने बिलासपुर से जबलपुर और प्रयागराज के लिए बुकिंग बंद कर दी थी। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। नए रिवाइज शेड्यूल में एलांयस एयर ने इस बुकिंग को बंद किया है। लोगों को सिर्फ बिलासपुर से दिल्ली और बिलासपुर से कोलकाता सीधी विमान सेवा ही मिल रही थी ।पर वह भी हफ्ते में दो दिन की सेवायें थी और आज फिर ये सेवा भी तकनीकि खराबी से बंद कर दी गई। इससे पूर्व एलायंस एयर ने बिलासपुर से उड़ने वाली अपनी सभी उड़ानों की बुकिंग मार्च महीने से बंद कर दी थी। कुछ जगहों पर नाराज लोगों ने एक मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया था। मामले में आंदोलन करने की चेतावनी दी थी फिर भी एलायंस एयर ने कोई सुध नहीं ली है।
खराब सेवाओं की वजह से लगी है याचिका– एलांयस एयर की खराब सेवाओं की वजह से याचिका भी लगी हुई है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने हवाई सेवा मामले में सुनवाई करते हुए एलायंस एयर को 15 अप्रैल तक उड़ान का नया शेड्यूल जारी करने के निर्देश दिए थे। जस्टिस गौतम भादुड़ी की डिवीजन बेंच में हवाई सेवा को लेकर पेश अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने एलायंस एयर कंपनी और राज्य शासन से बिलासपुर दिल्ली-फ्लाइट के बंद होने का कारण और जबलपुर ,हैदराबाद और कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट की जानकारी मांगी थी
ढाई महीने बाद फिर शुरू हुई थी फ्लाईट –तकरीबन ढाई महीने बाद एक बार फिर अंचलवासियों को बिलासपुर से जबलपुर के लिए सीधी फ्लाइट मिली थी। अलायंस एयर ने समर रीशेड्यूल जारी कर दिया था। जाहिर है इससे अंचलवासियों को सुविधाएं मिलने की बात हुई थी। हवाई सुविधा मिलने से समय की बचत होती , परंतु जिस तरह से पुनः फ्लाईट कैंसिल हुई है उससे एलायंस एयर की फिर बड़ी लापरवाही को उजागर किया है