
जबलपुर,यशभारत। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात जब नगर की गलियों से निकली तो चारों ओर जयश्री राम के जयकारे गूंजाएमान हो गए। हर तरफ माता जानकी के विवाह प्रसंग के गीत गूंजा रहे थे। जगह जगह बारात का स्वागत पूजन करने लोग आरती पूजा थाल लेकर खड़े थे। प्रसाद वितरण करने स्टॉल लगाए गए। हर किसी की जुबान पर बस जय श्री राम का जयकारा था। ये नज़ारा धनुषयज्ञ रामलीला समिति सदर द्वारा निकाली गई भगवान श्रीराम की बारात में देखने को मिला।

जनकपुरी में भगवान राम की बारात का मिथिला वासियों ने स्वागत किया। सदर की गलियों में जगह जगह स्वागत मंच लगाकर भगवान राम का कलेवा किया गया। सीताराम कुरचनिया, अभिषेक चौकसे, मधुर तिवारी, धनंजय बाजपेई ने स्वागत करने वालों का तिलक वंदन किया। अंत में रामलीला मैदान में विधि अनुसार राम कलेवा के साथ विवाह हुआ।







