सना हिना हत्याकांड मामला: तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा नागपुर पुलिस को बयान देकर वापस आए

20 2

जबलपुर, यशभारत। बहुचर्चित सना हिना हत्याकांड मामले में तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा नागपुर पुलिस के समक्ष अपना बयान देकर अपने गृह क्षेत्र वापस आ गए हैं।
मालूम हो कि सना हत्याकांड मामले में विधायक संजय शर्मा को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। नोटिस के बाद संजय शर्मा नागपुर पहुंचे और पुलिस को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। श्री शर्मा के बयानों से नागपुर पुलिस संतुष्ट हुई जिसके बाद श्री शर्मा अपने गृह नगर राजमार्ग तेंदूखेड़ा आ गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इनका कहना है
मामले को लेकर विधायक संजय शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसमें पूछताछ हो गई है इसके बाद विधायक वापस चले गए।
शुभांगी वानखेड़े, जांच अधिकारी नागपुर पुलिस

4/5 - (31 votes)