भोपाल में सामाजिक सरोकारों पर आधारित फिल्म मेरा घर की शूटिंग शुरू, मिंटो हॉल बना पहला लोकेशन फिल्म में आशुतोष राणा, अरबाज खान और संजय कपूर निभा रहे हैं अहम किरदार

भोपाल में सामाजिक सरोकारों पर आधारित फिल्म मेरा घर की शूटिंग शुरू, मिंटो हॉल बना पहला लोकेशन
फिल्म में आशुतोष राणा, अरबाज खान और संजय कपूर निभा रहे हैं अहम किरदार
भोपाल, यश भारत। राजधानी स्थित ऐतिहासिक मिंटो हॉल एक बार फिर सिनेमा की रौशनी से जगमगा उठा है। सरमन फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही हिंदी फिल्म मेरा घर की शूटिंग का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को किया गया। सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखकर बनाई जा रही इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार आशुतोष राणा, अरबाज खान और संजय कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग के पहले दिन राजधानी की खूबसूरत इमारत मिंटो हॉल में कैमरा रोल हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुहूर्त शॉट देकर शूटिंग की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, भोपाल अब फिल्मों की पसंदीदा लोकेशन बनता जा रहा है, और मेरा घर जैसी सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म की शुरुआत यहां होना एक गौरव की बात है।