जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मेखला रिसोर्ट में प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी हेमंत की रिमांड खत्मः भेजा गया जेल

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा मेखला रिसोर्ट में प्रेमिका जघन्य हत्या करने वाले आरोपी हेमंत की पांच दिन की रिमांड आज शनिवार को पूरी होने के साथ जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस ने 420 के प्रकरण में कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी।
मालूम हो आरोपी हेमंत ने गलगला व्यापारी मनीष चंदानी से 8 लाख की शक्कर व किराना की धोखाधडी पूरा मॉल निवाडगज में रहने वाले मनीष केसरवानी को सामान बेचा था। पुलिस ने आरोपी द्वारा बताए गए व्यापारी को अभिरक्षा में लिया है। इसके बाद वह आदतन शातिर बाइक चोर बन गया। उसके निशाने पर अधिकतर बुलेट बाइक ही रहती थीं। बुलेट चोरी करते-करते महाराष्ट्र में इसका नाम श्चोर बुलेटराजाश् तक पड़ गया। नासिक के कई थानों में इसके खिलाफ 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। हेमंत ने महाराष्ट्र के अलावा पुणे और कर्नाटक में भी चोरी की थी।