
नई दिल्ली, एजेंसी । कर्नाटक जीत ने कांग्रेस में मानो एक बार फिर जान फूंक दी है। इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस एक्टिव मोड में आ चुकी है। राहुल गांधी अब तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूंकेंगे। कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल गांधी रविवार को खम्मम में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे। राहुल गांधी कांग्रेस नेता विक्रमार्क को भी सम्मानित करेंगे, जिन्होंने हाल ही में 108 दिनी 1,360 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली थी। इस दौरान खम्मम के पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी कांग्रेस में शामिल होंगे। हाल ही में, श्रीनिवास रेड्डी और पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी।