पुलिस ने कब्र से निकाला महिला का शव : परिजनों का आरोप – हत्या हुई है, शव वाहन नही उपलब्ध कराया गया, ट्रैक्टर में सवा सौ किलोमीटर परिवहन कर अस्पताल पहुंचे परिजन ,रात भर खुले आसमान के नीचे पीएम के लिए करते रहे इंतजार

मंडला, यश भारत lमवई थाना के बहरमुंडा गांव मे पुलिस ने कब्र खोदकर महिला के शव को निकालने की कानूनी कार्रवाई की है बताया जा रहा है कि परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की हत्या की गई हैl लेकिन इस पूरे मामले में इंसानियत तब शर्मसार हो गई जब परिवार जनों को शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके चलते जैसे तैसे परिवार के लोग ट्रैक्टर में शव रखकर करीब सवा सौ किलोमीटर परिवहन कर शव को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां रात भर खुले आसमान के नीचे शव रखकर परिवार जनों ने पूरी रात काटी, वहीं पुलिस कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।
जानकारी के अनुसार आज कब्र खोदकर महिला के शव को जैसे ही बाहर निकल गया क्षेत्र में हड़कंप मच गया परिजनों को महिला की हत्या की आशंका है जिसकी जांच के और लेकर यह कार्रवाई की गई है पूरे मामले में प्रशासनिक कोताही भी सामने आई क्योंकि परिजनों को शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया जिसके चलते मजबूरन परिवार के सदस्य ट्रैक्टर में करीब सवा सौ किलोमीटर की दूरी तय कर जिला अस्पताल शव को लेकर आए इतना ही नहीं
पीएम के लिए खुले आसमान के नीचे रात भर शव रखकर परिजन बैठे रहे इसके बाद इंसानियत भी शर्मसार हो गई