बिज़नेस

OnePlus Open के स्मार्टफोन में हो रही है अब देरी, Samsung जैसा डिस्प्ले देख लड़के हो जायेगे दीवाने 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

OnePlus Open के स्मार्टफोन में हो रही है अब देरी, Samsung जैसा डिस्प्ले देख लड़के हो जायेगे दीवाने OnePlus Open, जो कि OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ले कर आ रहा है, अब लॉन्च के नजदीक बताया जा रहा है। कंपनी ने एक टीजर के माध्यम से इसका इशारा दे दिया है, लेकिन फोन वनप्लस ओपन के नाम से ही रिलीज होने वाला है। OnePlus Open 29 अगस्त को लॉन्च हो सकता है, या फिर थोड़ी देरी भी बताई जा सकती है। आइये जानते है देरी होने के क्या होंगे इसके कारण

OnePlus Open के स्मार्टफोन में हो रही है अब देरी, Samsung जैसा डिस्प्ले देख लड़के हो जायेगे दीवाने 

images 2023 08 02T142010.345
OnePlus Open के स्मार्टफोन में हो रही है अब देरी, Samsung जैसा डिस्प्ले देख लड़के हो जायेगे दीवाने

OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस की बात कहे तो इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC शामिल किया गया है। स्टोरेज के लिए कथित आगामी फोन में 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। ऐसी जानकारी है कि इस स्मार्टफोन में 7.8 इंच की 2K AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 6.3 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जा सकता है।

download 2023 08 02T141901.950
OnePlus Open के स्मार्टफोन में हो रही है अब देरी, Samsung जैसा डिस्प्ले देख लड़के हो जायेगे दीवाने

OnePlus Open को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि इसके लॉन्च में देरी हो सकती है। कारण है कि कंपनी ने अंतिम समय में फोन के डिस्प्ले को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इससे पहले फोन का डिस्प्ले चीन से ही लगाया जाने वाला था। लेकिन अब OnePlus Open में Samsung डिस्प्ले होने की बात सामने आई है जिसके लिए कंपनी साउथ कोरिया से डिस्प्ले मंगवाएगी। टिप्स्टर Max Jambor ने इसका खुलासा किया है।

OnePlus Open के स्मार्टफोन में हो रही है अब देरी, Samsung जैसा डिस्प्ले देख लड़के हो जायेगे दीवाने 

image 3059
OnePlus Open के स्मार्टफोन में हो रही है अब देरी, Samsung जैसा डिस्प्ले देख लड़के हो जायेगे दीवाने

MWC 2023 में, OnePlus ने कंफर्म किया था कि वह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है।
कंपनी ने बाद में वनप्लस 11 स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट के दौरान स्मार्टफोन का टीजर भी जारी किया था। डाइमेंशन की बात करें तो OnePlus Open, गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, पिक्सल फोल्ड, वीवो एक्स फोल्ड 2 और हुवावे मेट एक्स3 जैसा होने की संभावना है।

READ ALSO :- 

iPhone की लंका को आग लगाने आ रहा है Oppo का धांसू स्मार्टफोन, चार्मिंग लुक और फोटू क्वालिटी देख बोलेगे सब वाह!

वनप्लस ने भारत में दो सस्ते स्मार्टफोन को किया लॉन्च, अब दिया जायेगा 36 हजार रुपए का धमाकेदार ऑफर्स के साथ 

बहुत ही कम बजट में लाये अपने घर Vivo Y02 का ये शानदार स्मार्टफोन, आज के आर्डर पर मिल रही है छूट 

OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन कि अब 5 अगस्त से शुरू होगी सेल, कम कीमत में ख़रीदे शानदार स्मार्टफोन 

OnePlus Open के स्मार्टफोन में हो रही है अब देरी, Samsung जैसा डिस्प्ले देख लड़के हो जायेगे दीवाने 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button