राधा गली विजयनगर में हत्या की खबर निकली अफवाह , पुलिस ने कहा -मामला आत्महत्या का

जबलपुर यश भारत।विजयनगर थाना अंतर्गत एक महिला द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 2 से 3 दिन से मृतिका महिला का भाई राजेश कोल उसे पिछले कई दिनों से कॉल कर रहा था परंतु उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था जिसके बाद वह थाने पहुंचा और थाने पहुंचकर उसने पूरा मामला पुलिस को बताया और पुलिस के साथ जब उसका भाई महिला के घर पहुंचा तो बाहर से घर में ताला लगा हुआ था और एग्जॉस्ट फैन चालू था परंतु कमरे से स्मेल आ रही थी जिसके बाद ताला तोड़ने के उपरांत अंदर बहन कीर्ति कोल मृत मिली।
2013 में की थी लव मैरिज -वहीं दूसरी तरह कीर्ति के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने 2013 में प्रेम विवाह किया था । पति शैलेंद्र वंशकार एक पेटी ठेकेदार है वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का प्रारंभिक जांच में दिखाई दे रहा है पति की तलाश जारी है इसके बाद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है आगे जांच में पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा
।