देशभर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मप्र वफ्फ बोर्ड स्काच अवार्ड से सम्मानित

देशभर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मप्र वफ्फ बोर्ड स्काच अवार्ड से सम्मानित
– मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल के प्रयासों को सराहा
भोपाल यशभारत। मप्र वक्फ बोर्ड को स्कॉच अवार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हर्ष जताया है। उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल के प्रयासों को सराहा है। वफ्फ बोर्ड द्वारा किए जा रहे आईटी और ऑनलाइन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने पर सराहाना की है। उन्होंने कहा कि स्कॉच पुरस्कार उन व्यक्तियों, परियोजनाओं और संस्थाओं को दिया जाता है जो अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन करते हैं और भारत में सकारात्मक सामाजिक आर्थिक परिवर्तनों में योगदान देते हैं। 2003 में स्थापित इन पुरस्कारों को एक स्वतंत्र संगठन द्वारा उच्च नागरिक सम्मान माना जाता है तथा ये डिजिटल और सामाजिक समावेशन, शासन और कॉर्पोरेट नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में उपलब्धियों को मान्यता देते हैं। ये पुरस्कार सरकार में डिजिटल परिवर्तन से लेकर पर्यावरणीय स्थिरता और समावेशी विकास तक की पहलों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं।
मध्यप्रदेश वफ्फ बोर्ड को मिले सम्मान पर वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति के कारण ही संभव हुआ है उन्होंने यह मुख्यमंत्री और सरकार को समर्पित किया है। इस अवसर पर एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल , समीर सिन्हा उप सचिव अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, विशाल कुमार विश्वकर्मा अवर सचिव अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार, डॉ. ई. रमेश कुमार, डॉ. सौरभ कुमार सुमन, डॉ. फरजाना गजाल आदि मौजूद रहे।







