भोपाल
विधायक रामेश्वर शर्मा ने भागवत कथा में लिया आशीर्वाद, बोले- सनातन संस्कृति की रक्षा हमारा कर्तव्य

विधायक रामेश्वर शर्मा ने भागवत कथा में लिया आशीर्वाद, बोले- सनातन संस्कृति की रक्षा हमारा कर्तव्य
यश भारत, भोपाल। कोलार के साईनाथ नगर स्थित गायत्री चेतना मंदिर में चल रही भागवत कथा के छठे दिन भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल हुए। इस दौरान कथावाचक पं. मुकेश महाराज ने दुपट्टा ओढ़ाकर विधायक रामेश्वर शर्मा और स्थानीय भाजपा नेता गुड्डू भदोरिया का सम्मान किया।
इस दौरान विधायक शर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा कि पितृपक्ष में आयोजित होने वाली भागवत कथा को सुनने मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कथा के दौरान पं. मुकेश महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया और रुक्मणी-कृष्ण विवाह संस्कार हिन्दू संस्कृति के अनुसार संपन्न कराया।







