बैठक में नहीं बुलाया तो विधायक हुए नाराज रीवा की सेमरिया सीट से विधायक अभय मिश्रा ने भोपाल में जाहिरकारी नाराजगी

बैठक में नहीं बुलाया तो विधायक हुए नाराज
रीवा की सेमरिया सीट से विधायक अभय मिश्रा ने भोपाल में जाहिरकारी नाराजगी
प्रभारी मंत्री और कलेक्टर को लिया निशाने पर
भोपाल,यश भारत। सोमवार को रीवा जिले में स्थानांतरण नीति के क्रियान्वयन को लेकर प्रभारी मंत्री द्वारा बैठक ली गई थी। उक्त बैठक में रीवा के सेमरिया से विधायक अभय मिश्रा को आमंत्रित नहीं किया गया। जिसको लेकर उन्होंने सोमवार को भोपाल में पत्रकार वार्ता करते हुए इस मामले को जनप्रतिनिधि की अपेक्षा करार देते हुए जिले के कलेक्टर और प्रभारी मंत्री पर निशाना साधा है । उनका कहना है कि नई स्थानांतरण नीति के क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उन्हें छोड़कर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई और बैठक में आमंत्रित किया गया, लेकिन विपक्षी दल में होने के चलते उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया जो की पूरी तरह से गलत है। इसके अलावा उन्होंने जिले में चल रहे अवैध खनन का भी मुद्दा उठाया। इसके पीछे उन्होंने बड़े नाम होने की बात कही, लेकिन बार-बार पूछे जाने के बाद भी उन्होंने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया। पत्रकार वार्ता के द्वारान उन्होंने कई गंभीर सवाल भी उठाये। जिसे आप यश भारत के यूट्यूब चैनल पर विस्तार से देख सकते हैं।