जबलपुर

बायपास से न जाते हुए शहरी सीमा से गुजर रहीं मंडला-रायपुर की बसें.Demand to ban movement of heavy vehicles

 

नेता प्रतिपक्ष ने युवाओं के साथ मिलकर यातायात एएसपी को सौंपा ज्ञापन

मांग की कि कॉलोनियों के बीच से गुजर रहीं बसों की आवाजाही पर लगाई जाए रोक

चेतावनी भी दी एक सप्ताह के अंदर लगाई जाए रोक नहीं तो होगा घेराव

जबलपुर,यशभारत। राइट टाउन , गेट नंबर 4 , एमआर-4 रोड, विजय नगर से बसों और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने युवाओं के साथ मिलकर यातायात एएसपी को ज्ञापन सौंपा और बताया कि मंडला, रायपुर की बसों का संचालन दीनदयाल बस स्टेंड से किया जा रहा है जहां से इन बसों को बायपास से अपना रूट तय करना हेाता है लेकिन बस मालिकों की यातायात पुलिस से सांठगांठ के चलते ये बसें अब
राइट टाउन , गेट नंबर 4 , एमआर-4 रोड, विजय नगर से नियम विरूद्ध होते हुए गुजर रहीं हैं। नेता प्रतिपक्ष ने यातायात एएसपी को चेतावनी भी दी है कि इन बसों की आवाजाही पर एक सप्ताह के अंदर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में यातायात थाना का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel