जबलपुर

मोहन मंत्रिमंडल में महाकोशल का वर्चस्व लेकिन कटनी जिले के हाथ रहे खाली

KATNI. आज 25 दिसंबर को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कटनी को निराश होना पड़ा। इस बार कटनी की जनता ने चारों सीटें जिताकर भाजपा को सौंपी थी, जिसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि कटनी जिले से किसी विधायक को मंत्री बनाया जाएगा। सबसे ज्यादा संभावना पांचवी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे संजय पाठक की थी। हालांकि ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधित्व के साथ तीसरी बार जीते सन्दीप जायसवाल भी दौड़ में थे लेकिन आज जारी हुई मन्त्रियों की सूची में कटनी के किसी विधायक का नाम न पाकर लोग निराश हुए।

छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों को भी जगह नहीं
दूसरी तरफ महाकोशल के अन्य जिलों की बात की जाए तो बीजेपी छिंदवाड़ा में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी, ऐसे में छिंदवाड़ा को मंत्री पद दिया जाना संभव ही नहीं था। दूसरी ओर सिवनी जिले से भी किसी भी विधायक को मंत्री बनने का अवसर नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel