जबलपुर
देर रात घमापुर में धांय धांय……..

जबलपुर यश भारत।देर रात घमापुर थाना अंतर्गत शीतला माई मंदिर के पीछे कार क्रमांक MP20 CL 0632 पर गोली चलने की शिकायत थाने में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लकी रैकवार नामक व्यक्ति अपनी डिजायर कार में जा रहा था तभी दो लोगों ने मोटरसाइकिल में आकर कार पर फायर किए। पुलिस को जो शिकायत प्राप्त हुई है उसमें बाबू सिंधी के ऊपर गोली चलाने आरोप है जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है।


घटनास्थल पर पुलिस उप अधीक्षक ,हनुमानताल एवं थाना प्रभारी घमापुर मौके पर पहुंचकर इस घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बाबू सिंधी ने भी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है कि लकी रैकवार के लड़कों द्वारा उसके ऊपर भी गोली चलाई गई है।