JABLPUR NEWS- ग्राम पंचायत बिजौरी में 5 साल के कार्यकाल में विकास के सिर्फ कागज दौड़े नालियों जाम तो लोगों को नहीं मिला योजनाओं का लाभ


जबलपुर, यशभारत। पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं, गांवों में चौपालें शुरू हो गई है। प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। चुनाव में वे प्रत्याशी भी भाग्य अजमाने जुट गए हैं जो पहले पंचायतीराज का सुख भोग चुकें है। मतलब सरपंच और पंच रह चुकें उम्मीदवार फिर से चुनाव मैदान में है। हालांकि उनका क्षेत्र बदल गया और वार्ड चेंज हो गए फिर भी मैदान में है। इन सब के बीच पंचायतों के विकास की बात करी जाए तो शहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत बिजौरी में पूरे पांच साल विकास के नाम पर कागज दौड़े। लोग योजनाओं से वंचित थे। नाला-नालियां जाम के साथ निर्माण कार्य भी अधूरे पड़े है।
ग्रामीणों ने बताया हाट बाजार तो बना दिया गया जंजर हालत है ऐसा लगता है कि खंडाला बना दिया गया माकेज़्ट के लिए बनाया गया था माकेज़्ट लगता है घर जैसा लगता है। 1500000 रुपए की लागत से बनाया गया हाट बाजार ना उसका उद्घाटन होगा मैं कुछ हुआ पब्लिक का कहना है कहीं ना कहीं शासन का पैसा सही उपयोग में नहीं लगाया जाता सरपंच की लापरवाही और सचिव की बहुत बड़ा भ्रष्टाचार देखने को मिला। ग्राम सगड़ा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ गांव वहां पर ही कृपा से कायज़् नहीं कर पाए मैं यहां पर भी शौचालय भी नहीं है सड़क पर नालियों का पानी बहता है स्वपन से बात करते हैं तो सरपंच का कहना है बहुत विकास कायज़् करवाए हमने ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कोई भी विकास कार्य नहीं हुए।