जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
JABALPUR NEWS: चाईनीज मांझे से कट कर अलग हो गया मादा ईगल का पंजा

गढ़ा थानांतर्गत सूपाताल कब्रिस्तान के पास शाम साढ़े पांच बजे अचानक एक मादा ईगल आसमान से नीचे जमीन पर गिर गई। वहां खड़े कुछ लोगों ने जाकर देखा तो मादा ईगल रक्तरंजित अवस्था में फड़फड़ा रही थी। सूचना पर पहुंचे सर्प एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए मादा ईगल को पकड़कर देखा तो ईगल का बांयी तरफ का पंजा कट कर धड़ से अलग हो गया था जिसके कारण रक्त स्राव तेजी से हो रहा था। श्री दुबे ने ईगल का प्राथमिक उपचार करने के बाद वन विभाग रैस्क्यू स्क्वाड प्रभारी जबलपुर गुलाब सिंह परिहार को उपचार हेतु सोंप दिया है।