इंस्पेक्टर की पत्नी और छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इंस्पेक्टर की पत्नी और छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
-मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। कोलार इलाके में रहने वाले डाक विभाग के इंस्पेक्टर की पत्नी कल शाम अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इधर, कटारा हिल्स में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने दोनों ही मामलों मे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई पप्पू कटियार ने बताया कि दानिश हिल्स व्यू कोलार निवासी मंजू सुन्दरे पति अविनाश सुन्दरे (40) गृहणी थीं, उनकी दो बेटियां हैं ओर पति डाक विभाग में इंस्पेक्टर हैं और इन दिनों पिपलानी में पदस्थ है। कल शाम पति बेडमिंटन खेलने के लिए घर से निकले थे। करीब साढ़े पांच बजे दूध वाला घर पहुंचा तो किसी ने गेट नहीं खोला, इस पर दूध वाले ने अविनाश को कॉल कर सारी बात बताई। जब वह घर पहुंचे और गेट खोला तो अंदर डायलिंग हॉल में उनकी पत्नी मंजू फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। किसी तहर उन्हें फंदा काट कर नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है, लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि महिला को माइग्रेन की बीमारी थी और उनका इलाज भी चल रहा था। महिला को डेली डायरी के साथ गाने लिखने का शौक था। इसलिए पुलिस ने उसकी डायरी को जब्त कर लिया है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
छात्रा ने भी दी जान-
कटारा हिल्स थाना पुलिस ने बताया कि कटारा हिल्स निवासी डाली पुत्री सुदामा (20) एमपी नगर में एमपीपीएससी की तैयार कर रही थी। वह मूल रूप से आष्टा की रहने वाली थी। वह करीब 15 दिन पहले ही अपनी बहन और चचेरे भाई के साथ भोपाल में रहने के लिए आई थी। बीती रात वह कोचिंग से लौटी और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जांच में सामने आया कि छात्रा के पिता की छह महीने पहले ही मौत हो गई थी। इसके साथ ही उसे मिर्गी की बीमारी थी, इस कारण वह डिप्रेशन में रहती थी। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।







