इन फिल्मो में नजर आएंगे अब Amitabh Bachchan, फिर एक बार बिग बी का मचेगा कहर जानिए फिल्मो के बारे में
इन फिल्मो में नजर आएंगे अब Amitabh Bachchan, फिर एक बार बिग बी का मचेगा कहर जानिए फिल्मो के बारे में जी हाँ हिंदी सिनेमा को जानने वाला ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो इनको न पहचाने, 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ ने पांच दशकों में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। यहाँ तक की जंजीर और शोले से लेकर डॉन तक दर्जनों फिल्में उन्होंने बना ली है और साडी ही फिल्म उनकी अवल बनी है जो लोगो को भी पसंद आते रहती है। साथ ही आपको बता दे की बिग बी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया है।
इन फिल्मो में नजर आएंगे अब Amitabh Bachchan, फिर एक बार बिग बी का मचेगा कहर जानिए फिल्मो के बारे में
आप तो जानते ही है की 81 बरस पूरे कर चुके अमिताभ पूरी ताकत के साथ आज भी फिल्मो में काम करती है। और आगे भी ऐसी ही फिल्म बनाते रे आइये जानते है अब एक नजर उनकी फिल्मों पर जो उनके अगले जन्मदिन से पहले थिएटरों में आएंगी। पढ़े निचे के आर्टिकल को
यह भी पढ़िए :- Aishwarya Rai Bachchan ने स्टेज पर रैंप वाक करते हुए, अभिषेक की गैरहाजरी में किये ये काम फिर ऐसा कुछ हुआ की
गणपतः निर्देशक विकास बहल की गणपत-ए हीरो इज बॉर्न फ्यूचरिस्टिक फिल्म है. यह साल 2070 ईस्वी की कहानी बताई जा रही है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन इसमें अहम भूमिका रहे हैं। फिल्म इसी 20 अक्टूबर सिनेमाघरों में रिलीज होने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़िए :- Petrol Pump Apply सरकार दे रही पेट्रोल पंप खोलने का मौका,न पैसा चाहिए न जमींन होंगी ताबड़तोड़ कमाई जाने प्रोसेस
कल्कि 2898 एडीः अब इनकी दूसरी फिल्म नाग अश्विन कल्कि 2898 ईस्वी एक और फ्यूचरिस्ट फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन बेहद महत्वपूर्ण किरदार में बनाई गयी है। यह एक विज्ञान कथा है। साथ ही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन, दिशा पटानी और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार हैं। कहा जा रहा है कि यह भारत की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है साथ ही यह जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में दिखाई। जाएगी।
इन फिल्मो में नजर आएंगे अब Amitabh Bachchan, फिर एक बार बिग बी का मचेगा कहर जानिए फिल्मो के बारे में
यह भी पढ़े :-
युवाओ की हार्ट बीट बढ़ाने आई अब TVS Apache RTR 160 की बाइक, स्मार्ट फीचर्स से सड़को पर दौड़ती नजर आएगी