पेपर पिन खाने में कैसे लगती है, निगल गया 10वीं का छात्र: तीन माह से सीने में चुभ रही थी पेपर पिन, दो सप्ताह से कराह रहा था दर्द से
मेडिकल के ईएनटी विभाग में छात्र की सफल सर्जरी
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के ईएनटी विभाग के डाॅक्टरों ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के सीने पेपर पिन निकालकर दर्द से छुटकारा दिलाया है। छात्र ने पेपर खाने में कैसे लगती है यह देखने के लिए परिजनों से बगैर बताए उसे निगल लिया। कुछ दिन तक तो छा़त्र को कुछ नहीं हुआ परंतु बीते दो सप्ताह से उसे सीने में दर्द होने लगा, उसने खाना-पीना छोड़ दिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो छात्र पेपर पिन निगलने की बात बताई। परिजन उसे मेडिकल अस्पताल लेकर पहंुचे और ईएनटी विभाग में दूरबीन से पिन निकाली गई।
ईएनटी विभाग प्रमुख डाॅक्टर कविता सचदेवा ने बताया कि अमरकटंक निवासी 10वीं का छात्र भुवनेश्वर प्रसाद ने तीन माह पहले पेपर पिन खा ली थी और इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी। दो सप्ताह से जब उसे सीने में पिन चुभने लगी और दर्द हो रहा था तो उसने परिजनों को पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे मेडिकल अस्पताल लेकर पहंुचे। डीन डाॅक्टर नवनीत सक्सेना के निर्देश पर ईएनटी विभाग के डाॅक्टर महमूद, डाॅक्टर दीपांकर, काजल, दीक्षा हार्ट स्पेशलिटी डाॅक्टर निमिष द्वारा बच्चे का चैकअप किया गया। एक्सरा कराने में पाया गया कि बच्चे के सीने पेपर पिन है जो हार्ट में चुभ रही है। दूरबीन के द्वारा पेपर पिन को निकाला गया, छात्र पूरी तरह से स्वस्थ्य है।