हुनर क्राफ्ट हाउस की अतरंगी प्रदर्शनी में गरबा परिधान, आभूषण की धूम

हुनर क्राफ्ट हाउस की अतरंगी प्रदर्शनी में गरबा परिधान, आभूषण की धूम
भोपाल यश भारत । नवरात्र उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नवरात्र में कई जगहों पर गरबा का आयोजन भी किया जा रहा है। रााजधानी में पारंपरिक परिधानों और आभूषणों की रौनक बढ़ गई है। इसी कड़ी में रेवरा टाउन में हुनर क्राफ्ट हाउस द्वारा तीन दिवसीय अतरंगी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 13 से 15 सितंबर तक चलेगी, जिसमें विशेष रूप से रास गरबा के लिए परिधान और आभूषण प्रदर्शित किए गए हैं। हुनर क्राफ्ट हाउस आयोजक नेहा तिवारी ने बताया कि नवरात्र के मौके पर गरबा खेलने के लिए रंग-बिरंगे और पारंपरिक परिधानों की विशेष मांग रहती है। लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शनी में चनिया-चोली, कढ़ाईदार दुपट्टे, राजस्थानी और गुजराती स्टाइल के परिधान उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही मैचिंग ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, कड़े, झुमके और कमरबंध जैसे आभूषण भी प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि हर साल नवरात्र के दौरान महिलाएं और युवतियां गरबा की तैयारियों के लिए खास खरीदारी करती हैं। इस बार प्रदर्शनी में परिधानों और आभूषणों की ऐसी श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है, जो पारंपरिकता और आधुनिकता का सुंदर मेल है। यहां आने वाले लोग अपनी पसंद के अनुसार कपड़े और गहनों का चयन कर सकते हैं।
रेवरा टाउन में आयोजित इस प्रदर्शनी को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। नवरात्र के दौरान गरबा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए राजधानी के बाजारों में भी इसी तरह के वस्त्र और आभूषणों की मांग तेज हो गई है। ऐसे में यह अतरंगी प्रदर्शनी ग्राहकों के लिए एक ही जगह पर सबकुछ पाने का बेहतरीन अवसर साबित हो रही है।







