पिता पुत्र ने मिलकर रॉड से मजदूर पर किया हमला ;फट गया सिर

पीड़ित को सुलह करना पड़ गया भारी
जबलपुर ,यश भारत । संजीवनी नगर थाना अंतर्गत पिता पुत्र का किसी से विवाद चल रहा था लेकिन इस दौरान पीड़ित मजदूर द्वारा विवाद में सुलह करना इतना भारी पड़ गया कि दोनों ने जमकर गाली गलौज कर पहले तो मारपीट की और फिर जब इतने से भी मन नहीं भरा तो रॉड से हमला कर मजदूर के सिर में चोट कर दी इसके बाद पीड़ित लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश रविदास निवासी गोरा बाजार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह मजदूरी का काम करता है देर रात जब अपनी झोपड़ी में था तभी धीरज लाल और उसके बेटे विक्रम का किसी से विवाद चल रहा था मौके पर जाकर उसने दोनों को समझने की बहुत कोशिश की लेकिन वह भड़क गए और उसके ऊपर रॉड से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है ।