
भोपाल, यशभारत। मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव की शपथ के साथ ही उनका राजतिलक कर दिया गया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी को शपथ दिलाई। फिलहाल, कोई और विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली है। उनके राजतिलक के दौरान बतौर साक्षी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और तमाम केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन मंच बनाए गए थे। सामने के मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अलावा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मोहन यादव के लिए कुर्सी लगाई गई थी, जबकि एक तरफ साधु – संतो और मंहतों को जबकि दूसरे तरफ के मंच पर अतिथियों को बिठाया गया था। मुख्यमंत्री के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और उसके बाद दूसरे उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने ईशपर के नाम पर पद और गोपनियता की शपथ ली।
यह नेता रहे मौजूद
समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे।
मित्रों अब विदा..जस की तस धर दीनी चदरिया:शिवराज
भोपाल, यशभारत। निर्वतमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मुझे विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि, विकास और जन कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मित्रो, अब विदा। जस की तस धर दीन्ही चदरिया…। चुनाव परिणाम के बाद और नए सीएम फेस को लेकर चल रही अटकलों के बाद शिवराज ने एक्स अकाउंट पर लिखा था, राम-राम।