भोपालमध्य प्रदेश

उपज का नहीं मिला सही मूल्य किसान परेशान हरदा के किसानों ने बीज निगम के खिलाफ खोला मोर्चा

उपज का नहीं मिला सही मूल्य किसान परेशान

हरदा के किसानों ने बीज निगम के खिलाफ खोला मोर्चा

1747637392 WhatsApp Image 2025 05 19 at 11.51.38 AM

भोपाल, यश भारत।  सोमवार को हरदा से आए हुए किसानों ने बीज निगम पर आरोप लगाया है कि उनसे पिछले साल जो मूंग का उत्पादन किया गया था । उसके लिए उन्हें उचित मूल्य नहीं दिया गया है। जबकि उन्हें हर वर्ष समर्थन मूल्य से लगभग 800 से 1000 रुपए अधिक मूल्य दिया जाता था। लेकिन इस बार उन्हें समर्थन मूल्य से भी कम मूल्य पर भुगतान किया गया है। हरदा  से आये किसानों के प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्होंने बीज निगम के माध्यम से विगत वर्ष मूंग की खरीदी की गई थी, और उसमें उन्हें समर्थन मूल्य से अधिक का भुगतान होना था । क्योंकि इसके लिए उन्होंने बीज निगम से जो बीज दिया हुआ था उसका उपयोग किया था लेकिन उचित मूल्य न मिलने के कारण उन्हें नुकसान हुआ है। इसको लेकर उन्होंने अपनी मांग सामना रखी है और शेष भुगतान की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App