नए साल से जगन्नाथपुरी मंदिर में ड्रेस कोड लागू, पान-गुटखा भी किया गया वर्जित

भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए साल से ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, नए साल 2024 के पहले दिन से मंदिर परिसर में पान-गुटखा खाने और प्लास्टिक प्रोडक्ट्स यूज करने पर बैन लगा दिया गया है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के अधिकारी ने कहा हाफ पैंट, शॉर्ट्स, फटी जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस ड्रेस पहनने वाले भक्तों को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाएगी।
मंदिर प्रशासन ने 9 अक्टूबर को ही ड्रेस कोड संबंधी आदेश जारी कर दिया था जिसमें इसे लागू करने की तारीख 1 जनवरी बताई गई थी। जगन्नाथ मंदिर में सोमवार सुबह से ही दर्शन करने के लिए भक्तों की कतारें लगी हैं। यहां रात दो बजे से ही दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े थे।
कई मंदिर ले चुके ऐसा फैसला
यह पहली बार नहीं है कि किसी मंदिर में भक्तों या खास तौर पर महिलाओं के लिए ड्रेसकोड लागू किया गया हो। इससे पहले भी कई प्राचीन मंदिरों में यह व्यवस्था लागू की गई है। हालांकि अभी तक मंदिर प्रशासन द्वारा लिए गए इस फैसले पर विरोधस्वरूप कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।