ड्रीम इंडिया मिशन : 1 करोड़ 50 लाख रुपए के प्रोजेक्ट से सवारा जा रहा ठाकुरताल
ड्रीम इंडिया मिशन : 1 करोड़ 50 लाख रुपए के प्रोजेक्ट से सवारा जा रहा ठाकुरताल
टूरिज्म बढ़ाने प्रयास जारी , नए साल में खुलने की उम्मीद
शहर के अन्य प्राकृतिक स्थलों को संवारने तैयार होगी परियोजनाएं
जबलपुर, यश भारत।
ठाकुरताल की खूबसूरत पहाड़ियों में वन विभाग द्वारा ड्रीम इंडिया मिशन के तहत एक करोड़ 50 लाख की लागत से तैयार किए गए नगर वन को जनवरी 2024 में पर्यटकों के लिए खोल जा सकता है। पहाड़ी चट्टानों और हरी- भरी झाड़ियों के बनाए गए इस प्रोजेक्ट को वन विभाग द्वारा पिछले तीन वर्ष से तैयार किया जा रहा था। लेकिन कभी बजट तो कभी कोरोना संकट के चलते यहाँ के निर्माण कार्य अधूरे रह जाते थे। जिसकी वजह से इसका लोकापर्ण नहीं हो सका। लेकिन वन विभाग ने जैसे-तैसे
विभाग ने प्राकृतिक रूप से नगर वन प्रोजेक्ट का कार्य प्रारंभ किया था। यहां पहुंच कर पर्यटक जंगल और सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे।
अधूरा पड़ा वॉच टॉवर का निर्माण
ठाकुरताल के नगर बन का सबसे बड़ा आकर्षण यहाँ बनाया जा रहा 35 फीट ऊँचा टॉवर है। जिस पर चढ़कर लोग पहाड़ के चारों तरफ फैली हरियाली के बीच से शहर के खूबसूरत नजारे देख सकें। लेकिन बजट के अभाव में इसका निर्माण अधूरा ही पड़ा है। ठाकुरताल की पहाड़ी पर बने प्राचीन तालाब में वोटिंग के साथ पर्यटकों के लिए आराम करने के पॉइंट भी बनाए गए हैं। वन्य प्राणियों की भरमार ठाकुरताल मदन महल की पहाड़ियों का हिस्सा है। कुछ वर्ष पूर्व हाई कोर्ट के आदेश पर यहाँ के अतिक्रमण हटाए गए और जमीन का मालिकाना हक वन विभाग को सौंपा गया।
करीब 95 लाख का कार्य हो चुका है
विभाग की ओर से जानकारी दी गई प्रोजेक्ट के तहत करीब 95 लाख का कार्य हो चुका है जल्द ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा इसके साथ ही साथ शहर के अन्य प्राकृतिक स्थलों को भी सवारने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इन्होंने कहा…
ठाकुर लाल को नए रूप में सवारा जा रहा है जो शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा साथ ही इससे टूरिज्म भी बढ़ेगा अभी तक लगभग 95 लाख रुपए का कार्य हो चुका है नए वर्ष में ठाकुर लाल को खोलने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
ऋषि मिश्रा, डीएफओ जबलपुर