जबलपुर

टीआई समेत तीन पुलिस कर्मियों पर चढ़ाई कार, गृह मंत्री के आगमन को लेकर रूट क्लियर कराने के दौरान हादसा  

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर।  केंद्रीय गृह एवँ सहकारिता मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं में लगे पुलिस कर्मी सडक़ हादसे का शिकार हो गए। दरअसल गढ़ा थाना क्षेत्र में बीच रास्ते मेंं खड़ी कार को हटाते वक्त कार चालक ने तेज रफ्तार से रिवर्स करते हुए गढ़ा थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों पर चढ़ा दिया। हादसे में घायल पुसिल कर्मियों को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया।जानकारी के मुताबिक  केंद्रीय गृह एवँ सहकारिता मंत्री अमित शाह का   मेडिकल बडडा दादा ग्राउंड मेंपश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह के समर्थन मेंजनसभा को संबोधित करने और  उत्तर मध्य विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे  एवं पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी   अंचल सोनकर के समर्थन में रोड शो करने शहर आ रहे है। जिनके आगमन को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में है। इसी दौरान गढ़ा क्षेत्र में पुलिस यातायात व्यवस्था बना रही थी तभी एक कार बीच रोड में खड़ी जिसे हटाने के दौरान हादसा हुआ। बताया जाता है कि कार चालक ने कार को हटाते वक्त तेज रफ्तार मतें रिवर्स किया और थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा समेत पुलिस कर्मी अनिल, पुष्पराज समेत एक पुलिस कर्मी पर  कार चढ़ा दी। हादसे में सभ्ीा घायल हो गए। टीआई को मामूली चोट आई है जबकि पुलिस कर्मी घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। कार एक डॉक्टर की बताई जा रही है।

IMG 20231114 WA0064 IMG 20231114 WA0069

5/5 - (1 vote)

Related Articles

Back to top button