पूर्व महापौर और यातायात पुलिस कर्मी के बीच विवाद का मामला
साहू समाज ने की पुलिस कर्मी को बर्खास्त करने की मांग

जबलपुर,यशभारत। पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व महापौर साहू के साथ यातायात पुलिस कर्मी द्वारा की गई अभद्रता को लेकर काफी हंगामा मचा था इस घटना से साहू समाज में काफी आक्रोश व्यापत है। इसको लेकर जिला साहू समाज ने एसपी के नाम एक ज्ञापन दिया और संबंधित पुलिस कर्मी को बर्खास्त करने की मांग की।
समाज के लोगो का कहना है कि सम्मानित व्यक्ति को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए रोका गया विरोध करने पर विवाद की स्थिति बनी एवं पुलिस कर्मी कृष्णपाल सिंह द्वारा उनके सिर पर प्रहार किया जाकर झूमा झपटी भी की गई, जब किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा यह स्वैया रखा जाता है तो फिर आम जनता के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता होगा, हमारा संविधान किसी भी पुलिस कर्मी को यह अधिकार नहीं देता कि वह किसी भी आम नागरिक को गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपमानित करे एवं उसके साथ मारपीट करे।







