CRIME NEWS JABALPUR,जबलपुर के गौर में अवैध हथियारों का सौदा : एक गिरफ्तार, कई फरार पिस्टल और कारतूस जब्त
दो दिन का मिला पुलिस रिमांड , पुलिस दे रही जगह जगह दबिश
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के बरेला में गौर चौकी अंतर्गत कोसमघाट कॉलेज के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पुराने बदमाश को दबोचकर पिस्टल और कारतूस सहित मोबाइल और पल्सर बाइक जब्त की है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पूछताछ में आरोपी ने हथियारों के सौदागरों की गैंग से पच्चीस हजार में पिस्टल और कारतूस खरीदने का जिक्र किया। जिसके बाद पुलिस सौदागर गैंग के सरगना को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार गौर चौकी प्रभारी एसआई टेकचंद्र शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि कोसमघाट में एक युवक हथियारों से लैस होकर खड़ा है, जो कोई वारदात करने की फिराक में है। जिसके बाद थाना प्रभारी अनिल पटैल के निर्देशन में टीम गठित कर दबिश दी गई। जहां आरोपी अजय उर्फ अज्जू पटैल पिता बेड़ी लाल पटैल उम्र 30 साल ग्राम बलबारा थाना बरेला को दबोच लिया गया।
राजदीप से खरीदा था हथियार
पुलिस पूछताछ में आरोपी अजय उर्फ अज्जू पटैल ने बताया कि उसने पिस्टल और कारतूस राजदीप चावरे निवासी बिलहरी से 25 हजार रुपये में खरीदे थे। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस आरोपी राजदीप को तलाश करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजदीप जबलपुर में हथियारों के सौदागर गैंंग से जुड़ा है। पूरे हथियार शहर के बाहर से तस्करी कर लाए जाते है। कार्रवाई में एएसआई उदयसिंग प्रधान आरक्षक पष्पेंद्र पांडे, कमलेश यादव प्रधान आरक्षक सतीश द्विवेदी, आरक्षक मुकेश डहरिया, सतीप सतनामी का प्रमुख योगदान रहा।