जमीन पर सो रही वृद्धा पर गिरी दीवार, देर रात 3 बजे दर्दनाक मौत. The wall fell on the old woman sleeping on the ground,
संजीवनी नगर थाना के चौधरी मोहल्ला में हादसा
पुलिस ने मलबे में दबी वृद्धा को निकाला बाहर
जबलपुर,यशभारत। संजीवनी नगर थानांतर्गत चौधरी मोहल्ला में बीती देर रात करीब 3 बजे बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिर गई जिससे घर की जमीन पर सो रही 60 वर्षीय बुजुर्ग कृष्णा बाई शर्मा की मलबे में दबकर मौत हो गई है। इस संबंध में संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि चौधरी मोहल्ला स्थित मकान में वृद्धा का दामाद, लड़की दूसरे कमरे में सो रहे थे और वृद्धा कृष्णाबाई शर्मा जमीन पर सो रही थी। तभी मकान की दीवार उनके ऊपर गिर गई और हादसा घटित हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटाकर वृद्धा को बाहर निकाला और लाश को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण जांच में लिया। विदित हो कि पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शहर के हालात अस्त व्यस्त हो गए हैं।
दीवार गिरने से मृत महिला के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे मंत्री राकेश सिंह.
जबलपुर – लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आज रविवार को चौधरी मोहल्ला गढ़ा पुरवा निवासी स्व. श्रीमती कृष्णा बाई शर्मा के निवास पहुँचकर शोक संवेदनायें व्यक्त की । साठ वर्षीय श्रीमती शर्मा की कल देर रात घर की दीवार ढह जाने से मृत्यु हो गई थी । लोक निर्माण मंत्री ने श्रीमती शर्मा के असामयिक निधन पर परिजनों से भेंट कर उन्हें ढाँढस बंधाया । उन्होंने श्रीमती शर्मा के परिजनों को शासन की ओर से चार लाख रुपये की राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये ।