मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 1.25 करोड़ का भ्रष्टाचार उजागर, E.O.W. ने दर्ज की FIR
E.O.W. की कार्रवाई

मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 1.25 करोड़ का भ्रष्टाचार उजागर, E.O.W. ने दर्ज की FIR
जबलपुर।आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (E.O.W.), जबलपुर ने चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर की तत्कालीन अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक सविता शर्मा, फार्मासिस्ट आर.पी. दुबे और मेसर्स मेडीनोवा फार्मास्युटिकल एंड सर्जिकल डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक के विरुद्ध पद के दुरुपयोग एवं भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर शासन को लगभग 1.25 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहुँचाने का आरोप है।
मामला क्या है
वर्ष 2011 से 2013के बीच मेडिकल कॉलेज जबलपुर में दवाओं और सर्जिकल सामग्री की खरीद में अनियमितताएँ की गईं। जाँच में सामने आया कि फार्मासिस्ट आर.पी. दुबे ने वित्तीय अधिकारी की अनुशंसा को न मानते हुए एल-01 से एल-05 तक के निविदाकारों को दरकिनार कर, एल-06 निविदाकार मेसर्स मेडीनोवा से ऊँचे दामों पर लगातार खरीद जारी रखी।
जाँच में यह भी पाया गया कि तत्कालीन अधीक्षक सविता शर्मा ने अनुबंध में शर्तों का उल्लेख न करते हुए कम्पनी को अनुचित लाभ पहुँचाया, जिसके चलते शासन को 1.25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा।
E.O.W. की कार्रवाई
E.O.W. ने शिकायत और प्राथमिक जाँच के बाद आरोपियों पर धारा 409, 120बी भादवि एवं धारा 7(सी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018)के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
वर्तमान में प्रकरण की विस्तृत विवेचना आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा की जा रही है।






