चाइनीज ने लॉन्च की Xiaomi की कार स्पीड इतनी की 2 सेकंड में छूती है 100 Km की रफ्तार, देख हैरान रह गया अमेरिका
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
चाइनीज ने लॉन्च की Xiaomi की कार स्पीड इतनी की 2 सेकंड में छूती है 100 Km की रफ्तार, देख हैरान रह गया अमेरिका जी हाँ आपको एक ऐसी कार नजर आ रही है जिसमे 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार चलती है। Xiaomi SU7 कंपनी की एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार है। जिसे कंपनी ने ग्लोबली पेश किया है। इस कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट SU7, SU7 Pro और SU7 Max में पेश किया है। कंपनी अपनी इस कार को Mi ब्रांड के अंडर सेल में दी जा रही है।
चाइनीज ने लॉन्च की Xiaomi की कार स्पीड इतनी की 2 सेकंड में छूती है 100 Km की रफ्तार, देख हैरान रह गया अमेरिका
जानिए इस इलेक्ट्रिक Xiaomi SU7 कार का डायमेंशन
आपको बता दे की अब इस कार का डायमेंशन में आपको लंबाई 4,997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी और ऊंचाई 1,440/1,455 मिमी रखी गई है। इसमें आपको 3,000 मिली का व्हीलबेस भी दिया गया है। इस कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक विकल्प- 73.6kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी और 101kWh CTB (सेल टू बॉडी) बैटरी पैक पेश है।
इलेक्ट्रिक Xiaomi SU7 कार के कलर विकल्प
अब कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में तीन कलर ऑप्शन्स शामिल किये गए हैं। जिसमें एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे और वर्डेंट ग्रीन कलर आ रहे हैं। इसमें आपको लिडार-बेस्ड ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर्स जैसे सेल्फ पार्किंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल आदि भी मिलते हैं। इसमें हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
चाइनीज ने लॉन्च की Xiaomi की कार स्पीड इतनी की 2 सेकंड में छूती है 100 Km की रफ्तार, देख हैरान रह गया अमेरिका
जानिए अब Xiaomi SU7 की टॉप स्पीड
इस कार की ड्राइव रेंज करीबन 800 किलोमीटर हो सकती है। कंपनी ने इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन- सिंगल मोटर और डुअल मोटर दिया है। सिंगल मोटर वेरिएंट में आपको 210 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं इसके डुअल-मोटर सेटअप के साथ आपको ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। इसमें आपको 265 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाती है। इसकी क्षमता 2.78 सेकंड में 0-100kmph प्राप्त करने की है।
यह भी पढ़े :-
खूंखार हुआ टाइगर: दहशत में आम जन, अब तक कर चुका है करीब आधा दर्जन शिकार
TVS की स्पोर्टी लुक बाइक में दिए जा रहे है एडवांस फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ देखे कीमत
चाइनीज ने लॉन्च की Xiaomi की कार स्पीड इतनी की 2 सेकंड में छूती है 100 Km की रफ्तार, देख हैरान रह गया अमेरिका