कैबिनेट बैठक : नर्मदापुरम और सीधी में नई तहसील बनेंगी ; 6 ITI खुलेंगे

f2bamiebyaapkp3 1690877087

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय लिए गए। जिसके चलते नर्मदापुरम और सीधी जिले में नई तहसील बनाई जाएंगी। कैबिनेट बैठक में (शिवपुर) नर्मदापुरम के लिए 14 और (मडवास) सीधी के लिए 20 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। 6 नए ढ्ढञ्जढ्ढ (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स) शुरू करने को भी मंजूरी दी गई। इसके लिए 114 प्रशिक्षक और 44 प्रशासकीय पदों को मंजूरी दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, कैबिनेट में नौजवान, कर्मचारियों और छात्रों के हित में निर्णय हुए। जबलपुर के सिहोरा, कटनी के कैमोर, छतरपुर के बिजावर, निवाड़ी के जेरोन, सीधी के रामपुर नैकिन, धार के तिलगारा में नए आईटीआई खुलेंगे। शासकीय पॉलिटेक्निक होशंगाबाद में 4 नए कोर्स मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिक और कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शुरू होंगे।

इसके साथ ही 35 साल की सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतन देने का फैसला किया गया। 1 जुलाई 2023 से इसका लाभ मिलेगा। एक हजार युवा कलाकारों को 10 हजार रुपए महीना दिया जाएगा। तीन शासकीय महाविद्यालयों में नवीन संकाय शुरू करने का निर्णय हुआ।

ये हुए निर्णय

  • टेलिकॉम इंफ्रॉस्ट्रक्चर के काम में तेजी लाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
  • MSME को औद्योगिक भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई।
  • मुद्रा योजना का नवीनीकरण। जो लोग मुद्रा योजना का लाभ ले रहे थे, उन्हें उद्यम क्रांति का फायदा मिल सकेगा।
Rate this post