पुराने विवाद में बीएससी के छात्र के गले में धारदार हथियार से हमला

पुराने विवाद में बीएससी के छात्र के गले में धारदार हथियार से हमला
-आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। रायसेन रोड पर स्थित एलएन सिटी कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रहे एक छात्र पर दो छात्रों ने किसी धारदार वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वहीं पुलिस ने घायल छात्र की शिकायत पर आरोपी छात्रों के खिलाफ मारपीट और धारदार वस्तु से हमला कर चोट पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि मूलत: डोलरिया जिला नर्मदापुरम निवासी आर्यन गौर पुत्र आनंद गौर(20) अवधपुरी इलाके में किराए के मकान में रहता है और एलएनसिटी कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर सेकेंड इयर का छात्र है। उसका कॉलेज में पढऩे वाले बिहार के छात्र अमन कुमार और दिलकुश से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। कल आरोपी अमन कुमार और दिलकुश ने छात्र आर्यन को बात करने के लिए कॉलेज के पास स्थित एक चाय के टपरे पर बुलाया। जहां पर पुरानी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद ्रशुरू हो गया। इसी बीच अमन और दिलकुश ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौच कर डंडे से मारपीट करते हुए किसी धारदार वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद घायल छात्र को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वहीं पुलिस ने छात्र की शिकायत पर आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।







