BREAKING : कलेक्टर कार्यालय परिसर में महिला ने मिट्टी का तेल डालकर किया खुदकुशी करने का प्रयास
महिला का आरोप - शिक्षा विभाग द्वारा लंबे समय से उसकी मार्कशीट में जाति संबंधी सुधार नहीं किया जा रहा

सागर यश भारत l जिले के कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक महिला ने मिट्टी का तेल डाल कर खुदकुशी करने का प्रयास किया है। इस घटना से संपूर्ण परिसर में सनसनी फैल गई।उक्त महिला का आरोप है कि शिक्षा विभाग द्वारा लंबे समय से उसकी मार्कशीट में जाति संबंधी सुधार नहीं किया जा रहा है।कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने महिला के आत्महत्या के प्रयास को विफल कर दिया है।
जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब परिसर मे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जरुआखेड़ा से आई महिला राधा यादव ने मिट्टी का तेल डाल कर खुदकुशी का प्रयास किया है। उक्त महिला का आरोप है कि वह मार्कशीट मे जाति सुधार के लिए लंबे समय से शिक्षा विभाग के चक्कर काट रही थी।
लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी इस मामले में कोई सुध नही ले रहे थे। घटना के दौरान मौके पर मौजूद कलेक्ट्रेट स्टाफ की सूझबूझ से महिला के आत्महत्या के प्रयास को विफल कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।