जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बड़ी खबर : डायरिया का प्रकोप : 1 दर्जन से अधिक लोग बीमार,स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा

सिवनी यश भारत-जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कामता ग्राम डायरिया के कारण एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। जिनमे से कुछ लोगो का उपचार अस्पताल में किया गया है।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जानकारी के अनुसार कामता गांव में उल्टी-दस्त तथा हाथ-पैर में अकड़न से के कारण कुछ लोग बीमार है। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य अमले ने 38 लोगों की जांच की। इसमें 16 व्यक्ति बीमार पाए गए। पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी लोगो का इलाज गांव में चल रहा है। बीते कुछ दिनों से बीमार एक पांच वर्षीय बालक की आज मौत हो गई। जिसके बाद स्वास्थ्य अमला यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि बच्ची की मौत किन कारणों से हुई।वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गांव के कुछ परिवारों के उल्टी-दस्त से बीमार होने के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

नलजल के पानी की हो रही जांच:- नलजल योजना से घरों में सप्लाई हाेने वाले पानी के सैम्पल की प्रयोगशाला जांच कराई जा रही है। साथ ही गांव के 14 हैंडपंप के पानी की जांच भी पीएचई विभाग द्वारा की जा रही है। कामता गांव के लोगों का कहना है कि संभवत: दूषित पानी के कारण लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने और उल्टी-दस्त सहित शरीर में अकड़न की शिकायत सामने आई है।

 

कुछ दिनों से बढ़ रहे उल्टी दस्त के मरीज:-

कामता निवासी रूपेश चंद्रवंशी, राजा चंद्रवंशी, रामकिशोर यादव, जनपद सदस्य इन्द्रकुमार जंघेला, रामभरोस चंद्रवंशी ने बताया कि एक सप्ताह से गांव के अलग-अलग व्यक्ति उल्टी-दस्त से बीमार हो रहे हैं। उल्टी-दस्त से पीड़ित दो व्यक्तियों का उपचार दो दिनों से नागपुर में चल रहा है।ग्रामीणाें के मुताबिक सफाई के दौरान पेयजल टंकी की तलहटी में काई व काली सिल्ट जमी हुई थी। वहीं पेयजल पाइप लाइन के वाल्व चैम्बर में वर्षा का गंदा पानी भरता रहता है। गांव में बीते एक सप्ताह से हर दिन कोई ना कोई उल्टी-दस्त से बीमार हो रहा है। जिनमें से कुछ इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।

 

स्वास्थ्य अमला पहुंचा गांव:-

उल्टी दस्त से बीमारों की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग आज गांव पहुंचा व बीमार लाेगों का इलाज शुरू किया। जबकि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) द्वारा पेयजल टंकी की सफाई कराने के साथ ही पानी का सैम्पल जांच हेतु एकत्रित किया गया है। सभी जल स्त्रोतों को साफ करने के साथ ही उसमें क्लोरीन डाल दिया गया है।

अस्पताल में ये हुए भर्ती:-

अस्पताल में भर्ती लाेगों में कामता निवासी अखिल यादव (28), दुर्गेश चंद्रवंशी (17), बलराम यादव (16), शिवानी भलावी (16), अंजली भलावी (17) शामिल हैं। गांव के लोगो ने बताया कि हाइपरटेंशन और शुगर सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित सुक्कू बाई पति चतरूलाल सैयाम (65) की कल मौत हो गई। जबकि आज अर्नव पुत्र संतू भलावी (5) की अचानक मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पांच वर्षीय बालक बीते कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था, जिसकी मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं है।

गोपालगंज बीएमओ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के अलावा सिवनी मेडीकल कालेज, गोपालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कामता के स्वास्थ्य केंद्र में कैम्प लगाकर ग्रामीणों का परीक्षण किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में गांव के एक हिस्से में रहने वाले कुछ लोग बीमार पाए गए हैं। पूरे गांव की स्क्रीनिंग की जा रही है। अगले पांच दिनों तक स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव में रहकर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग व उपचार करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button