जबलपुर
लखनऊ-हैदराबाद के मैच में लग रहा था दांव , सटोरिया गिरफ्तार

अधारताल पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
5 मोबाइल, 20 हजार रुपए जप्त
जबलपुर,यशभारत। अधारताल पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर न्यू कंचनपुर तीन पुलिया के पास से लखनउ और हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल से सट्टा खिलाते हुए एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 5 मोबाइल, 20 हजार रुपए नगद, एक रजिस्टर जप्त किया हैं। पुलिस ने बताया कि न्यू कंचनपुर तीन पुलिया के पास चंद्रशेखर प्रजापति अपने मकान की छत पर सट्टा मोबाइल के जरिए खिला रहा था जिसे पकड़ लिया गया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शुभम सिद्धा निवासी मिलौनीगंज छोटे फुहारा के द्वारा इस काम के मजदूरी के रूप में कुल रकम का 3 प्रतिशत रूपये देता था जिसके बदले में वो ये काम करता था।
०००००००००००००