जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
MP में मंत्रियों को मिले सहायकः खत्म हुआ मंत्रियों के निजी स्टॉफ का इंतजार, कई मंत्रियों को मिले निज सचिव और सहायक
MP News: एमपी में मोहन सरकार के मंत्रियों को निज सहायक और निच सचिव मिल गए हैं। लंबे समय से मत्री निजी स्टॉफ का इंतजार कर रहे थे और वजह बता रहे थे कि काम प्रभावित हो रहा है। गुरुवार,9 अगस्त को सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
मंत्री और उनके निज सहायक-
- चैतन्य कुमार कश्यम (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग): विमल कुमार गुप्ता.
- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल (कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग) : यतीन्द्र व्यास.
- राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर (पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ कल्याण विभाग): केके सिंह बघेल.