हत्यारों को ऐसी सजा दो कि भविष्य में कोई ऐसी घटना न करे..

शहर में जैन समाज ने मौन जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
जबलपुर,यशभारत। कर्नाटक के बेलगावी जिले में चिकोड़ी तालुक के पर्वत पर आचार्यश्री 108 कामकुमार मुनिराज की विगत 5 जुलाई को की गई हत्या के खिलाफ अब पूरे भारत के जैन समाज में आक्रोश भड़क उठा है। और जैन समाज के सभी सदस्यों द्वारा हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांगों की आवाज उठने लगी है। इसका असर जबलपुर में गुरूवार को देखा गया जब जबलपुर के जैन समाज के सदस्यों ने मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान दोपहर तक बंद रखकर सांकेतिक प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार कमानिया गेट के पास बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग एकत्रित हुए और फिर यहां से मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही सकल दिगंबर जैन समाज रांझी के नेतृत्व में समाज के लोगों द्वारा भी मौन जुलूस निकाला गया जो कि रांझी पुलिस थाना तक पहुंचा। यहां जैन समाज के सदस्यों ने पीएम नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और संत की हत्या के आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। मौन जुलूस में जैन समाज के बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी शामिल थे जिनके हाथों में हत्यारों को सख्त सजा दिलाने और जैन समाज के संतों की सुरक्षा की मांग की तख्तियां देखीं गईं। बस्ती मंदिर रांझी से मौन जुलूस शुरू हुआ था। समाज के लोगों की मांग थी कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।