रॉग साइड चल रही पिकअप ने आरक्षक को मारी टक्कर समझाईश देने पर चालक ने की गाली-गलौज

रॉग साइड चल रही पिकअप ने आरक्षक को मारी टक्कर समझाईश देने पर चालक ने की गाली-गलौज
भोपाल। गांधी नगर स्थित आसाराम तिराहे पर रॉग साइड से चल रही एक बुलेरो पिकअप ने बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मार दी। आरक्षक ने जब चालक को रॉग साइड वाहन चलाने का कारण पूछा तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। राहगीरों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार शिवांक भार्गव (26) शिवनगर करोंद थाना निशातपुरा में रहते हैं और सीहोर जिले की मंडी थानांतर्गत कुबेरेश्वर चौकी पर आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। रविवार की रात करीब सवा आठ बजे वह ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे। गांधी नगर थानांतर्गत आसाराम तिराहा पुल के नीचे करोंद की तरफ मुडऩे लगे, तभी गांधी नगर से सुविध विाहर की तरफ जाने वाली सड़क पर रॉग साइड से आ रही एक बुलेरो पिकअप वाहन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शिवांक बाइक समेत गिरकर घायल हो गए। उन्होंने पिकअप चालक से बोला कि रॉग साइड से वाहन क्यों चला रहे हो, इस पर चालक गाली-गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगा। राहगीरों की भीड़ एकत्र होने पर चालक ने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। लोगों ने जब बीच-बचाव किया तो वह मौके से वाहन लेकर भाग निकला।