150 रुपये के विवाद ने लिया खूनी रूप: ढाबा संचालक ने ग्राहक के पेट में घोंपा गर्म सरियां

150 रुपये के विवाद ने लिया खूनी रूप: ढाबा संचालक ने ग्राहक के पेट में घोंपा गर्म सरियां
भोपाल, यशभारत। राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में डेढ़ सौ रुपए के मामूली भुगतान को लेकर हुआ विवाद एक भयानक खूनी संघर्ष में बदल गया। कटारा हिल्स के सेजई इलाके में स्थित एक ढाबे पर मीट बनाने के 150 रुपए के बिल को लेकर ढाबा संचालक और ग्राहकों के बीच शुरू हुई कहासुनी ने कुछ ही देर में मारपीट का रूप ले लिया।
झगड़ा इतना बढ़ा कि ढाबा संचालक और उसके साथियों ने ग्राहकों पर तंदूर में इस्तेमाल होने वाला गर्म सरियां और रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान एक गर्म सरियां ग्राहक (अय्याज) के पेट में आर-पार हो गया।
इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में ग्राहक पक्ष से अय्याज, रियाज, वसीम और ढाबा संचालक पक्ष से शाहरुख (28 वर्ष), जुनैद, विक्की शामिल हैं।झगड़े के दौरान ढाबा में रखी कुर्सियों और मेजों के साथ-साथ आस-पास खड़ी गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने ढाबा संचालक सहित दोनों पक्षों के कुल 39 लोगों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास, तोड़फोड़ आदि गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।







