ओवरटेक कर रही कार ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर,पति पत्नी समेत बेटे की मौत, बेटी गंभीर

ओवरटेक कर रही कार ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर,पति पत्नी समेत बेटे की मौत, बेटी गंभीर
यश भारत भोपाल। बैरसिया इलाके में बुधवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रही एक कार ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है और उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार पर पथराव कर दिया।
पुलिस के मुताबिक प्रदीप शाक्य (35) पत्नी राधा और बच्चों अंशु व पूर्वी के साथ बुधवार दोपहर बैरसिया इलाके में रिश्तेदार के घर जा रहे थे। शाम करीब 4 बजे तरावली जोड़ के पास उनकी बाइक को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में प्रदीप, उनकी पत्नी राधा और 7 वर्षीय बेटे अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी पूर्वी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। प्रदीप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले थे और करोंद इलाके में किराए से रहते थे।
हादसे के बाद मचा बवाल
हादसे के तुरंत बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कार पर पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। बैरसिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।







