डुमना एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी के पास दिखा सियार,
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

डुमना एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी के पास दिखा सियार,
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
जबलपुर, यश भारत। डुमना एयरपोर्ट के अंदर हवाई पट्टी के समीप दोपहर एक सियार के देखे जाने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सियार को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें दोपहर करीब 12:30 बजे सूचना मिली थी कि एक सियार एयरपोर्ट के अंदर हवाई पट्टी के आसपास घूम रहा है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। ऑपरेशन करीब डेढ़ से दो घंटे तक चला, जिसके बाद सियार को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।
वन विभाग की टीम ने बताया कि यह एडल्ट सियार था, जिसे एयरपोर्ट क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। इस एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
रेस्क्यू टीम ने रखी सतर्कता
टीम ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह की अफरा-तफरी न मचे और सियार को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाए। राहत की बात यह रही कि एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई और न ही कोई अन्य जंगली जानवर देखा गया।