जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

एसपी सम्पत उपाध्याय ने किया थाना कोतवाली का निरीक्षण, कहा- साल के अंत के 10 दिन शेष बचे हैं, लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर करें निराकरण

सक्रीय गुण्डा एवं चाकूबाज तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये करें प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

जबलपुर यश भारत। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान CSP कोतवाली रितेश कुमार शिव एवं थाना प्रभारी कोतवाली भुवन प्रसाद देशमुख उपस्थित थे। मालखाने का निरीक्षण करते हुये जप्ती माल, आर्म्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री का रख रखाव चैक करते हुये हवालात चैक किया, साथ ही थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं। इसके साथ ही कहा कि साल के 10 दिन शेष बचे है लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें।कैंप लगाकर लंबित सी.एम. हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र संतुष्टीपूर्ण निकाल करें।आपने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 4.36.23 PM WhatsApp Image 2024 12 21 at 4.36.26 PM 1 WhatsApp Image 2024 12 21 at 4.36.26 PM 2 WhatsApp Image 2024 12 21 at 4.36.26 PM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button