7th Pay Commission कर्मचारियों की नए साल में चमकी किस्मत! इस बार तीन गुना मिलेगी प्रोत्साहन राशि,जानिए जरूरी पात्रता
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
7th Pay Commission कर्मचारियों की नए साल में चमकी किस्मत! इस बार तीन गुना मिलेगी प्रोत्साहन राशि,जानिए जरूरी पात्रता आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की अगर आपके भी फैमिली में कोई वयक्ति सरकारी कर्मचारी है तो फिर अब आपके लिए बेहद ही खास खबर है। जी हां और अब तो यह सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि का भी ऐलान होने जा रहा है। जी हां और यह रकम साल 2024 के लिए दी जा रही है। जी हां और अब उसका फायदा बड़े स्तर के कर्मचारियों को देखने को मिलेगा।
आपको यह खबरो के अनुसार तो जिन कर्मचारियों को प्रोत्साहन की राशि दे जाएगी। जी हां और यह सूची में शामिल कर्मचारियों को 30,000 रुपये प्रोत्साहन के लिए दी जाती है। और यह रकम पहले से तीन गुना ज्यादा देने की बात कही है।
इस बार तीन गुना मिलेगी प्रोत्साहन राशि
आपको यह भी बता देते है, जी हां और यह सरकार की ओर से सालाना उच्च डिग्री वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन रकम उपलब्ध कराई जाती रही है। जी हां और यह बार रकम को तीन गुना बढ़ा दिया गया है। जी हां और प्रोत्साहन की रकम पहले 10 हजार रुपये थी, और अब यह बढ़कर के सीधे 30,000 रुपये करने का फैसला भी ले लिया गया है।उसका फायदा मात्र उच्च डिग्री वाले ही कुछ ऐसे कर्मचारियों को दिया जाता है, जिनका पद डिग्री के अनुरूप नहीं होता है।जी हां और हर साल ऐसे ही कर्मचारियों की लिस्ट को भी तैयार की जाती है।
जानिए जरूरी पात्रता
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह प्रोत्साहन की रकम को उठाने के लिए यह कर्मचारियों के लिए यह नियम व शर्तें को भी तय किया गया है। जी हां और उदाहरण के रूप में पर एक साल या तो उससे अधिक की पोस्ट ग्रेजुए डिग्री के लिए 25 हजार रूपये की राशि को निर्धारित किया गया है। और अगर पीएचडी या उससे समकक्ष योग्यता वाले कर्मचारियों को 30 हजार रुपये की रकम दी जाती है।
और यह कर्मचारियों जैसे ही रिटायर होते हैं, वैसे ही ठीक ये रकम को बंद कर दिया जाता है।
यह भी पढ़े;-
बधाई हो…कूनो नेशनल पार्क में फिर गूंजी चीता शावकों की किलकारियां,मादा चीता आशा ने जन्मे 3 शावक
–ब्रेकिंग न्यूज–महिला व बाल विकास अधिकारी 5 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
7th Pay Commission कर्मचारियों की नए साल में चमकी किस्मत! इस बार तीन गुना मिलेगी प्रोत्साहन राशि,जानिए जरूरी पात्रता