जबलपुर

एक दिन में 65 पासपोर्ट हो सकेंगे अपाइंट, डाक विभाग ने किया विस्तारीकरण . Postal Department expanded

 

प्रधान डाकघर साउथ सिविल लाइन के पासपोर्ट सेवा केंद्र से बनवाया जा रहा पासपोर्ट

Untitled 2 copy

जबलपुर,यशभारत। पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को अब ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा इसके लिए नियमों का सरलीकरण करते हुए डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र में विभाग द्वारा प्रयास किए गए हैं। पहले जहां प्रधान डाकघर साउथ सिविल लाइन में एक दिन में करीब 20 आवेदकों के पासपोर्ट अपाइंट होते थे उसकी डाक विभाग द्वारा क्षमता अब एक दिन में करीब 50 से 65 कर दी गई है। जानकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय और भारतीय डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों से अब जबलपुर में भी पासपोर्ट बनाने की सुविधा का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें इसके लिए डाक विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Untitled 11 copy

इस सेवा के तहत आवेदक को पासपोर्ट के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना होता है और पोस्ट ऑफिस के पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपाइंटमेंट लेकर दस्तावेज जमा कराना होता है साथ ही बायोमेट्रिक डाटा जैसे फिंगर प्रिंट, फोटो कैप्चर की प्रोसेस पूरी की जाती है। आवेदन जमा करने के बाद आवेदक अपने पासपोर्ट आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते हैं। इस प्रकार आवेदकों का पूरा डाटा सुरक्षित तरीके से विदेश मंत्रालय के पास पहुंच जाता है। इसी सेवा के लिए डाक विभाग द्वारा साउथ सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि सेवा केंद्र में अधिक से अधिक संख्या में वे पहुंंचकर सेवा का लाभ लेें।
इस संबंध में मजहर खान मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव डिविजन ऑफिस जबलपुर ने यशभारत को बताया कि विभाग का मूल उद़्देश्य है कि जबलपुर के सभी रहवासियों को ये जानकारी मिल सके कि साउथ सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर में बने पासपोर्ट सेवा केंद्र में एक दिन में अधिक पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं।

वर्जन-
–पहले पोर्टल पर ऑनलाइन एपाइंटमेंट के बाद एक दिन में करीब 20 लोगों के पासपोर्ट बनते थे लेकिन अब विस्तारीकरण करके इस आंकड़े को बढ़ाया गया है। अब प्रधान डाकघर साउथ सिविल लाइन में एक दिन में 50 से 65 पासपोर्ट अपाइंट करने की क्षमता कर दी गई है। शहर में अन्य डाकघरों में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के आने वाले समय में प्रयास किए जाएंगे।
–एके श्रीवास्तव , प्रवर अधीक्षक डाकघर जबलपुर।
०००००००

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App