दमोहनाका में चलती बस में मेट्रो बस चालक को आया हार्ट अटैक, मौत : ऑटो, बाइक चालकों पर चढ़ा दी बस, 6 घायल, एक की हालत नाजुक ….देखें पूरा वीडियो……


जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत दमोहनाका में आज शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब चलती बस में मेट्रो बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। जिसने हड़बड़ाहट में ब्रेक मारा लेकिन तब तक बस अनियंत्रित होकर ऑटो और बाइक चालकों पर चढ गयी। हादसे में सड़क लहू से लाल हो गयी। जिसने भी यह हादसा देखा उनका कलेजा मुंह को आ गया। हादसे में 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही चालक को बस से उतारा और अस्तपाल लेकर जाने लगी, अधेड़ चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दमोहनाका के व्यस्ततम चौराहे में मेट्रो बस अचानक ई रिक्शा, और बाइक सवारों को टक्कर मारते आगे जाकर बंद हो गयी। मेट्रो में सफर कर रहे लोगो ंकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मेट्रों के अंदर जाकर देखा तो चालक हरदेव पाल पिता देवशरण पाल 50 निवासी कचरवारा बेहोश था। जिसे मेट्रो बस से बाहर उतारा और अस्पताल में भर्ती करवाने जाने लगे, तभी हरपाल ने दम तोड़ तोड़ दिया।
मची चीख पुकार
चलती हुई मेट्रो बस में अचानक चालक हरदेव पाल को पसीना आने लगा। वह घबराया और उसका हाथ बस की स्टेरिंग से छूट गया। जिसके बाद वह समझ गया कि उसे हृदयाघात हुआ है। इन परिस्थितियों में उसने तत्काल ब्रेक मारा, लेकिन तब तक बस करीब 6 लोगों को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर चुकी थी। इस दौरान मेट्रो बस में चीख पुकार मच गयी। तभी हरपाल की स्थिति को देखते हुए उसे बस से उतारा गया, लेकिन चिकित्सकीय उपाचार के बिना ही उसकी सांसे थम चुकी थी।
यह हुए घायल
हादसे में भूरा पटैल पिता सुंदर पटैल उम्र 35 वर्ष निवासी अधारताल, कार्तिक पटैल पिता भूरा पटैल उम्र 4 वर्ष, ज्योति पटैल पिता भूरा पटैल उम्र 32 वर्ष, वेष्णवी पटैल पिता भूरा पटैल उम्र डेढ़ वर्ष, एलपी गौर पिता दालचंद गौर उम्र 62 वर्ष, निवासी कृष्णा कॉलोनी गोहलपुर, अमृता सिंग पिता जगत सिंह 26 वर्ष निवासी रीठी पन्ना, वर्तमान गोसलपुर रांझी बुरी तरह घायल हुए हैं। जिन्हें तत्काल मेट्रो अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोट है। वहीं, चालक हरदेव पाल के परिजनों को सूचित किया गया है। पुलिस ने पूरा मामला जांच में लिया है।